24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA ग्रीन कारपेट पर स्वरा ने क्यों उतारी थीं हील्स ? मीडिया ने फोटो खींची तो गुस्से से हुई थी लाल, एक्ट्रेस ने अब खोली पोल

स्वरा भास्कर ( swara bhaskar ) ने एपिसोड के दौरान ऐसी कई बातें कह डाली जिनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 06, 2019

IIFA ग्रीन कारपेट पर स्वरा ने क्यों उतारी थीं हील्स ? मीडिया ने फोटो खींची तो गुस्से से हुई थी लाल, एक्ट्रेस ने अब खोली पोल

IIFA ग्रीन कारपेट पर स्वरा ने क्यों उतारी थीं हील्स ? मीडिया ने फोटो खींची तो गुस्से से हुई थी लाल, एक्ट्रेस ने अब खोली पोल

बॅालीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) इन दिनों विवादों के घिरी नजर आ रही हैं। कॉमेडियन अभीष मैथ्यू के शो पर पहुंची स्वरा ने एपिसोड के दौरान ऐसी कई बातें कह डाली जिनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में एक्ट्रेस चार साल के बच्चे के लिए अपशब्द कहती दिखाई दीं। अब स्वरा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह IIFA के ग्रीन कारपेट वॉक के समय हील्स उतरने के किस्से के बारे में बताती दिखीं।

इस साल हुए IIFA अवॉर्ड्स के दौरान स्वरा स्टाइलिश लुक में ग्रीन कारपेट पर नजर आईं थीं। इवेंट में स्वरा ने कारपेट पर फोटोज खिंचवाने के बाद अपनी हील्स को उतार दिया था। उन्हें लगा कि कोई उनपर ध्यान नहीं देगा लेकिन पैपराजी ने उनकी हील उतारते हुए फोटो खींच ली थी।

इस वीडियो में स्वरा कहती है कि हील्स पहनना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि कारपेट पर वॉक करने के बाद उन्होंने हील्स उतराने का फैसला किया क्योंकि उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। लेकिन जब वे हील्स उतारने लगीं तो मीडिया ने उनकी फोटो खींचनी शुरू कर दी। इसपर स्वरा ने उन्हें मना किया और इसलिए उनकी फोटो अजीब आईं।