2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरलाइन ने मेजर जनरल बक्शी की 2 एयर होस्टेस के साथ फोटो की शेयर, फिर हटाई, एक्ट्रेस ने कहा – आई लव इंडिया, यहां ड्रामा…

दरअसल एयरलाइन ने मेजर जनरल (रिटा.) जीडी बक्शी के साथ खड़े कंपनी के क्रू मेंबर की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उन्होंने जीडी बक्शी को सम्मानित कारगिल हीरो बताते हुए देश की सेवा करने के लिए धन्यवाद लिखा था।

less than 1 minute read
Google source verification
swara-bhaskar-tweet-over-air-vistara-deleted-controversy

swara-bhaskar-tweet-over-air-vistara-deleted-controversy

विमानन कंपनी एयर विस्तारा एक फोटो के कारण विवादों में आ गई है। दरअसल एयरलाइन ने मेजर जनरल (रिटा.) जीडी बक्शी ( GD Bakshi ) के साथ खड़े कंपनी के क्रू मेंबर की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उन्होंने जीडी बक्शी को सम्मानित कारगिल हीरो बताते हुए देश की सेवा करने के लिए धन्यवाद लिखा था। इस फोटो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर एयर विस्तारा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

विवाद को बढ़ता देख कंपनी ने आनन-फानन में फोटो डिलीट कर दी। जिसके बाद एक और विवाद उठ खड़ा हुआ। इस पोस्ट पर बीजेपी नेताओं और दूसरे लोगों ने आपत्ति जता रहे हैं। अब इस विवाद में स्वरा भास्कर की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि airvistara पर पहले और अब हो रहे हमले पर तंज कसा है और कहा है कि यहां ड्रामा क भी खत्म नहीं होता है।