किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) को लेकर सुरक्षा के चलते की गई किलेबंदी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) ने ट्वीट कर कसा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना ट्वीट में सबका साथ सबका विकास का किया इस्तेमाल
नई दिल्ली। सिंधू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर काफी लंबे समय से किसान आंदोलन चल रहा है। 26 जनवरी के हालातों को देखते हुए अब सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में सीमाओं को कीलों और सीमेंट के साथ मिलाकर बैरीकेडिंग की जा रही हैं। वहीं किसानों की तलवारों से बचाव करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को स्टील की रॉड दी गई है। सुरक्षा के इंतेजाम देख एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी राय रखी है। जिसकी बाद से वह सुर्खियों में आ गई हैं।
किसान आंदोलन को लेकर पुलिस की तरफ से हो रही भारी भरकम सुरक्षा को लेकर स्वरा ने ट्वीट करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। स्वरा लिखती हैं कि 'सबका साथ सबका विकास...हो गया?' ट्वीट में इस नारे का इस्तेमाल कर स्वरा ने सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा दिया है। स्वरा का गुस्सा यहीं नहीं थमता है और वहीं एक और ट्वीट करती हैं।
स्वरा अपने दूसरे ट्वीट में लिखती हैं कि 'तैयारी जंग की.. अपने ही देश के नागरिकों के साथ??'। इस ट्वीट में कंगना एक वीडियो भी शेयर करती हैं। जिसमें सीमेंट बनाने वाली मशीन नज़र आ रही है। आपको बात दें किसान आंदोलन में किसी भी तरह का ट्रक या फिर वाहन दिल्ली में प्रवेश ना कर पाए इसके लिए बेरिकेड की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं रास्तों को रोकने के लिए बसों से रोड को ब्लॉक किया गया है। यही नहीं किसानों को पैदल चलने से रोकने के लिए तार बिछाईं गई हैं।