
swara bhaskar
Swara Bhaskar अक्सर देखा गया है कि बॉलीवुड सितारें अपना जन्मदिन या तो अपने परिवार के साथ नहीं तो अपनें फैंस के बीच सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपना बर्थडे कुछ हटकर सेलिब्रेट करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आज यानी की 9 अप्रेल को अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर वह बेगुसराय, बिहार में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
स्वरा इन दिनों मुंबई और बॉलीवुड छोड़ बेगुसराय में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के लिए लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इसके साथ ही वह लोगों से बीजेपी के विरोध में वोट करने की अपील भी कर रही हैं।
हाल में स्वरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे हर प्रकार के सेलिब्रेशन पसंद हैं। मैं तो हर चीज सेलिब्रेट करने का मौका ढूंढ ही लेती हूं। बर्थडे बहुत ही विशेष और मजेदार होते हैं। मुझे लगता है कि हमारे जीवन के अंत में, हमारे पास ये सब सेलिब्रेशन ही याद की रूप में रह जाते हैं। मैं उन दोस्तों और परिवार की धन्य हूं, जो मेरे जन्मदिन को खास बनाते हैं।' अपने इस जन्मदिन के बारे में स्वरा ने आगे बताया, 'मैं इस साल अपना जन्मदिन बेहद अलग तरीके से मनाने वाली हूं। मैं अपने दोस्त, जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के लिए बेगूसराय, बिहार में चुनाव प्रचार करने वाली हूं, जो इस साल लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं। आइडियली तो मैं इस दिन को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ घर पर बिताना चाहूंगी। मुझे हाउस पार्टियों की मेजबानी करना बहुत पसंद है, इसीलिए दिन भर के चुनाव प्रचार के बाद मैं रात को पार्टी जरूर करूंगी।'
View this post on InstagramA post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
09 Apr 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
