20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हल्दी के बाद स्वरा भास्कर के हाथों में लगी फहाद के नाम की मेहंदी, संगीत नाइट में ट्वीनिंग करता दिखा कपल

Swara Bhasker Fahad Ahmad Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अदाकारा ने अचानक कोर्ट मैरिज का खुलासा कर हर किसी को चौका दिया था और अब वो दोबारा हिंदू रीति रिवाज से शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस की प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 13, 2023

Swara Bhasker

Swara Bhasker

Swara Bhasker Fahad Ahmad Wedding: बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने अचानक शादी की खबर देकर सभी को चौका दिया। स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी को अपने फैंस को एक सोशल मीडिया पोस्ट से हैरान कर दिया, जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में नजर आई। कुछ दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली। जहां कुछ लोग उन्हें इसपर बधाई देते नजर आए तो कुछ ने ट्रोल भी किया। अब अदाकारा दोबारा शादी करने जा रही हैं। जी हां सही सुना आपने एक्ट्रेस जल्द ही हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करने जा रही हैं, जिससे जुड़े फंक्शन्स शुरू हो गए हैं।

हल्दी रस्म से स्वरा भास्कर की प्री वेडिंग सेरिमनी की शुरुआत भी हो चुकी है और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने हल्दी सेरिमनी की कुछ दिल को छू लेने वालीं तस्वीरें शेयर की जो कि सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

स्वरा भास्कर ने अपने होने वाले पति फहाद अहमद के साथ ये तस्वीरें शेयर कर बताया है कि दोनों जिंदगी के सभी रंगों में साथ रंगने के लिए तैयार हैं। दोंनों की तस्वीरों को लौग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस की हल्दी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर घूम रही हैं।

यह भी पढ़ें- नाटू-नाटू बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

लेटेस्ट मेहंदी की तस्वीरों में स्वरा भास्कर अपने होने वाले पति फहाद अहमद के साथ मंहदी लगवाती नजर आ रही हैं। स्वरा ऑरेंज कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरती लगी रही हैं। स्वरा भास्कर ने मेहंदी में अपने पति फहाद का नाम लिखवाया है।

वहीं अदाकारा की संगीत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस ने पति से मैचिंग करता हुआ ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ है। दोनों ने आउटफिट्स को लेकर गजब की ट्विनिंग बैठाई है।

खबर है कि एक्ट्रेस बाकी स्टार्स की तरह लैविश वेडिंग न करते हुए सिंपल शादी ही करेंगी। वह डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर पर पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी करेंगी। बता दें कि स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए खुद की शादी के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें सपा नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गई थी।

फहद अहमद के बारे में बता दें कि वो एक्टिविस्ट और समाजवादी पार्टी के युवा नेता हैं। स्वरा और मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

यह भी पढ़ें- करिश्मा कपूर की शादी में छोटी सी थीं जान्हवी कपूर