बॉलीवुड

‘तुम्हें क्यों मिर्ची लग रही है…’ ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर Swara Bhasker ने किया ऐसा ट्वीट कि यूजर्स लगा रहे लताड़

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhasker) ने हाल में ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके बाद यूजर्स उनको जमकर लताड़ लगा रहे हैं.

2 min read
May 18, 2022
ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर Swara Bhasker ने किया ऐसा ट्वीट कि यूजर्स लगा रहे लताड़

ज्यादातर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhasker) किसी न किसी वजह से हमेशा ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. वो अक्सर ही किसी न किसी मुद्दे पर ट्विटर के जरिए ऐसी बात कह देती हैं, जिसको सुनने के बाद यूजर्स गुस्सा जाते हैं और स्वरा को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं. स्वारा फिल्मी पर्दे से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और देश-दुनिया में होने वाले हर विवादित मुद्दे पर अपनी राय रखकर सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसे में ट्रोलर्स भी उनके इन बायनों का इंतजार करते हैं.

जैसे ही एक्ट्रेस अपनी बात रखती हैं वो भी मैदान में उतर आते हैं और उनको जमकर फटकार लगाते हैं. इसी बीच आप सभी को मालूम तो होगा ही कि बनारस के ज्ञानवापी में शिवलिंग मिला है, जिसको लेकर माहौल काफी गर्म बना हुआ है, जिसको लेकर न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में एक्ट्रेस स्वरा भी कहां पीछे हटने वाली थी उन्होंने भी इस पर एक्टर ट्वीट कर ट्रोलर्स को इनवाइट कर लिया. हाल में स्वरा ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उस पर आग वाले इमोजी साझा किए हैं. इस रीट्वीट वाले ट्वीट में एक पोस्टर लगा है.

पोस्ट में 'मुगल-ए-आजम' का एक सीन दिखाया गया है, जिसमें सलीम के गोद में अनारकली लेटी नजर आ रही हैं और वो गुलाब के फूल से उनका चेहरा सेहलाते नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है कि 'उठो अनारकली तम्हारे नीचे भी एक मंदिर है'. इस ट्वीट को स्वार ने रीट्वीट किया है, जिसके बाद यूजर्स काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स उनको कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि 'आपको इतनी मिर्ची क्यों लग रही हैं?', तो कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि 'ऐसे ट्वीट करके क्या साबित करना चाहती हो?'

कुछ यूजर्न से तो यहां तक कह दिया कि 'चोरी-छूपे धर्म तो नहीं बदल लिया, जो सनातन धर्म से नफरत हो गई है'. साथ ही एक यूजर ने लिखा कि 'मेडम पूजा-पाठ सब छोड दो, ये नौटंकी भी किस लिए...?? '. एक यूजर ने उनको चिढ़ाते हुए लिखा कि 'चिंता मत करो अब तो 2029 में भी मोदी जी ही आयेंगे'. इसके अलावा भी कई तह के ट्वीट देखने को मिल रहे हैं. साथ ही कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो एक्ट्रेस को इस ट्वीट के लिए काफी वाहवाही भी दे रहे हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस के काम के बारे में बात करें तो, वो निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की एक फिल्म में नजर आने वाली थी, जिससे उनको बाहर को रास्ता दिखा दिया गया है.

Published on:
18 May 2022 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर