6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant केस में मर्डर थ्योरी खारिज होने के बाद स्वरा भास्कर ने साधा कंगना रनौत पर निशाना, अवॉर्ड वापस करने को कहा

हाल ही में एम्स ने इस केस में मर्डर थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद से ही कंगना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस से अवॉर्ड वापस करने की मांग की जा रही है।

2 min read
Google source verification
swara_bhasker_tweet.jpg

Swara Bhasker Tweet

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। जिसके बाद से ही बॉलीवुड के कई एक्टर्स और उनके परिवार वाले इसे मर्डर बता रहे थे। एक्ट्रेस कंगना रनौत भी सुशांत मामले में काफी सुर्खियां बटोरी चुकी हैं। शुरुआत से ही वह भी इसे हत्या का मामला बता रही थीं। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर गंभीर आरोप भी लगाए। लेकिन हाल ही में एम्स ने इस केस में मर्डर थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद से ही कंगना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस से अवॉर्ड वापस करने की मांग की जा रही है।

बॉलीवुड से स्वरा भास्कर और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कंगना रनौत पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। स्वरा ने बिना कंगना का नाम लिए उन्हें याद दिलाया कि उन्हें अवॉर्ड वापस करना था। स्वरा ने लिखा, 'अब तो दोनों सीबीआई और एम्स ने निष्कर्ष निकाला है कि सुशांत की मौत आत्महत्या से हुई। क्या कुछ लोग सरकार को अपने पुरस्कार लौटाने नहीं जा रहे थे?'

स्वरा भास्कर के अलावा डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने इसमें कंगना का नाम लिया है लेकिन वो कहते हैं समझदार को इशारा काफी। अनुभव ने लिखा, 'मुझे भी गुस्सा आ रहा है, मेरा एक Filmfare वापस कर दूं क्या?' लोग उनके इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कंगना के अवॉर्ड वापसी वाले बयान पर उन्हें ट्रोल किया है। यही वजह है कि ट्विटर पर #KanganaAwardWapasKar ट्रेंड कर रहा था। आप भी देखिए कंगना पर बने मीम्स-

आपको बता दें कि कंगना ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्‍यू में कहा था कि अगर वह सुशांत की मौत पर अपने दावों को साबित करने में फेल होती हैं तो वह अपना पद्म श्री अवॉर्ड लौटा देंगी। इसके साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मर्डर बताया था।