
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हुए। विरोध जताने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए । वहीं उत्तर प्रदेश में इस कानून को किया जा रहा विरोध हिंसात्मक हो गया।जिसमें कई लोगों को जान चली गई। केवल उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। वहीं प्रदेश में घालय पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 263 पहुंच चुका है। इसमें 57 पुलिसकर्मी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं।CAA के विरोध में कानपुर (Kanpur) में पुलिस फायरिंग से तीन लोगों की मौत हो गई। उस फायरिंग में मारे गए एक बच्चे के परिजन का कहना है कि पुलिस ने उनके बेटे को गोली मारी है।जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मारे गए बच्चे के पिता ने बताया कि डॉकटर ने उन्हें उनके बेटे से मिलने तक नहीं दिया।
वहीं इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो साझा करते हुए स्वरा ने लिखा - ‘पाप लगेगा इन लोगों को! हैवानियत की हदें पार कर रहे हैं ये! एक निहत्थे मजदूर की जान ले ली।’ स्वरा भास्कर का यह ट्वीट भी बहुत वायरल हो रहा है।
बता दें कि नागरिकता क़ानून (Citizenship Amendment Act) के ख़िलाफ़ कानपुर (Kanpur) में हुई हिंसा में 20 दिसंबर को 3 लोग मारे गए थे। वहीं यूपी पुलिस का कहना है कि सिर्फ़ रबर बुलेट और पैलेट गन से फ़ायरिंग हुई। लेकिन रिपोर्ट में पता चला है कि हिंसा में ज़्यादातर मौतें बुलेट इंजरी से हुई हैं। गौरतलब है कि कानपुर में 20 दिसंबर और 21 दिसंबर दोनों ही दिन उपद्रवियों द्वारा बवाल किया गया। पहले दिन कानपुर स्थित हलीम मुस्लिम कॉलेज से यतीमखाने की ओर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नमाज के बाद युवकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। क्षेत्र में तनाव बढ़ता गया और लोगों ने मजबूर होकर अपनी दुकानें बंद कर दीं। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैसे के गोले भी दागे और लाठीचार्ज भी किया। 21 दिसंबर को एकबार फिर उपद्रवियों ने यतीमखाने के पास बवाल शुरू कर दिया। यतीमखाना पुलिस चौकी को बलवाइयों ने आग के हवाले कर दिया।
Published on:
27 Dec 2019 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
