23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swatantrya Veer Savarkar Teaser: ‘वीर सावरकर’ के लुक में छा गए रणदीप हुड्डा, टीजर देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

Swatantrya Veer Savarkar Teaser : रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें एक्टर के लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। सोशल मीडिया पर लोग रणदीप के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 29, 2023

swatantrya_veer_savarkar_teaser_out_randeep_hooda_impressed_fans_to_his_character_of_swatantrya_veer_savarkar.png

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की मच अवेटेड फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर को रविवार, 28 मई को वीर सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। बायोग्राफिकल ड्रामा पर बनी इस फिल्म के 1 मिनट 13 सेकेंड के टीजर में रणदीप ने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है। ऐसे में फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

टीजर की शुरुआत में वीर सावरकर कहते हैं कि महात्मा गांधी गलत नहीं थे, लेकिन भारत को 35 साल पहले आजादी मिल सकती थी अगर उन्होंने अपनी अहिंसा की विचारधारा का पालन नहीं किया होता। टीजर के दौरान निर्माताओं का दावा है कि सावरकर ने भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और खुदीराम बोस को प्रेरित किया।

वहीं टीजर के आखिरी में फिल्म खुद सवाल पूछती है कि 'किसने इनकी कहानी की हत्या की?' जाहिर है कि इस फिल्म में वीर सावरकर के जीवन के अनछुए पहलुओं के जानने का मौका मिलेगा। वहीं रणदीप हुड्डा सावरकर के रोल में बखूबी जंच रहे हैं। हालांकि इसके पीछे उनकी काफी कड़ी मेहनत है। एक्टर ने कड़ी डाइट के जरिए चार महीने में अपना 26 किलो वजन घटाया था।

यह भी पढ़े - परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा राजस्थान के इस शहर में लेंगे सात-फेरे, वेन्यू फाइनल करने पहुंची एक्ट्रेस

बता दें कि 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' का टीजर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा के लुक की चर्चा होने लगी। कई लोग एक्टर के लुक और उनके इम्पैक्ट को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह आदमी स्टारडम का हकदार है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हम इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाएंगे। धन्यवाद, रणदीप भाई हर भारतीय को वास्तविक कहानी देने के लिए।' एक अन्य ने कहा, 'आखिरकार कुछ कंटेंट जो अब तक इंडस्ट्री में दिखाए गए नैरेटिव से अलग है।'

यह भी पढ़े - भक्ति में लीन होकर अक्षय कुमार पहुंचे जागेश्वर और बद्रीनाथ धाम, दर्शन कर बोले- दोबारा आऊंगा