
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की आखिरी फिल्म Dil Bechara में नजर आई एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ( Swastika Mukherjee ) ने हाल ही अपनी बहन को बर्थडे विश किया। सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने बहन के साथ अपनी यादों को ताजा किया।

स्वास्तिका ने लिखा कि उनकी बहन का जन्म बाद में हुआ, लेकिन वह सबकुछ खुदके लिए चाहती थीं। मां उसे ज्यादा प्यार करती थी,इसलिए मैं उसे गोद ली हुई कहकर चिढ़ाती थी। इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता था। अब वह मां और बाबा की कमी नहीं खलने देती। हैप्पी बर्थडे।

स्वास्तिका हाल ही अपने सिर के बालों को छोटा करने के लिए चर्चा में आई। उन्होंने अपने बेहद छोटे कर लिए थे।