
नई दिल्ली।अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी की मोस्ट अवेटेड मूवी "सई रा नरसिम्हा रेड्डी" (Sye Raa Narsimha Reddy Second Trailer Out) का दूसरा दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये वाला ट्रेलर पहले वाले ट्रेलर से ज्यादा शानदार है।ये ट्रेलर में एक्शन, थ्रिलर और जोश से लबरेज है
बता दें ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। जिन्हें बारत में ब्रिटिश के खिलाफ लड़ाई के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में चिरंजीवी और अमिताभा बच्चन के अलावा किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इस फिल्म को गांधी जयंति के मौके पर रिलीज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है और राम चरण इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
Published on:
26 Sept 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
