नई दिल्लीPublished: Mar 09, 2021 10:56:54 am
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ( Aamir khan ) इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन कलाकारी की वजह से पहचाने जाते हैं। जब भी आमिर बड़े पर्दे पर आते हैं। वह दर्शकों के बीच धूम मचा देते हैं। वहीं यह बात तो सभी जानते हैं कि आमिर साल एक या दो ही फिल्म करते हैं। काफी लंबे से पर्दे से दूरी बनाए आमिर खान अब जल्द ही दर्शकों के बीच एक नए अवतार में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज़ ने फिल्म 'कोई जाने ना' ( Koi Jaane Na ) के गाने 'हरफनमौला' ( Har Funn Maula ) का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वह खूबसूरत एक्ट्रेस और डांसर एली अवराम संग रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।