25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ में गंभीर चोट, पैरों में प्लास्टर के बाद अब अपनी इस फोटो से चर्चा में आई तापसी पन्नू

हाथ में गंभीर चोट, पैरों में प्लास्टर के बाद अब अपनी इस फोटो से चर्चा में आई तापसी पन्नू  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 10, 2019

Taapsee Pannu Latest Photo injured hand game over shoot

बॅालीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म 'गेम ओवर' में नजर आएंगी। लेकिन उससे पहले ही उनके साथ एक हादसा हो गया।  

Taapsee Pannu Latest Photo injured hand game over shoot

एक्ट्रेस का हाथ काफी बुरी तरह से चोटिल है। उनके हाथ में दर्दनाक निशान देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं उनके पैरों में प्लास्टर चढ़ा हुआ है। तापसी ने खुद इस तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। और अब उन्होंने एक और तस्वीर साझा की है।  

Taapsee Pannu Latest Photo injured hand game over shoot

इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जब आपका प्रोस्थेटिक्स कलाकार इतना अच्छा होता है कि लोग कैप्शन पढ़ना भूल जाते हैं और समझते हैं कि वास्तव में इसका क्या मतलब है!'  

Taapsee Pannu Latest Photo injured hand game over shoot

बता दें कि तापसी को ये चोट असली में नहीं आई है। दरअसल, ये तस्वीर फिल्म 'गेम ओवर' के सेट से शूटिंग के दौरान ली गई है।