1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत के सस्ती कॉपी कमेंट पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘प्रॉब्लम उसे है…’

Taapsee on Kangana's Sasti Copy Comment: बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज की कैट फाइट की खबरें आती रहती हैं। कुछ साल पहले तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच की फाइट काफी चर्चा में रही थी। दरअसल, कंगना की बहन रंगोली ने तापसी को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कह दिया था, जिसके बाद दोनों एक्ट्रेस के बीच झगड़ा बढ़ गया था।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 17, 2023

Taapsee Pannu reacts To Kangana Ranaut’s ‘Sasti Copy’ Remark Controversy

Taapsee Pannu reacts To Kangana Ranaut’s ‘Sasti Copy’ Remark Controversy

Taapsee on Kangana's Sasti Copy Comment: तापसी पन्नू और कंगना रनौत दोनों ही किसी न किसी बात को लेकर आपस में बहस करती रहती हैं। दो साल पहले कंगना और तापसी के बीच अच्छी जुबानी जंग देखने को मिली थी। इन दोनों की कैट फाइट की शुरुआत उस वक्त हुई जब तापसी ने कंगना को सलाह देते हुए कहा था कि वो कुछ भी बोलने से पहले डबल फिल्टर लगाया करें। इसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने तापसी को 'कंगना की सस्ती कॉपी' कह दिया था। अब एक बार फिर तापसी से कंगना के बारे में जब सवाल किया गया तो एक्ट्रेस द्वारा दिए गए जवाब और उनका रिएक्शन चर्चा में आ गया है।


सस्ती कॉपी कहे जाने के सवाल पर तापसी ने दिया ऐसा रिएक्शन


एक इंटरव्यू में जब तापसी से कंगना की बहन के 'सस्ती कॉपी' वाले बयान के बारे में पूछा गया। तापसी ने इस सवाल के जवाब में कहा, "मैं सच बताऊं तो अब मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता। शुरुआती दौर में मुझे इस तरह के कमेंट से फर्क पड़ता था लेकिन अब ऐसी बातों से परेशान नहीं होती।"


कंगना से मिलने के सवाल पर तापसी ने कही ये बात


जब तापसी से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में कंगना रनौत से मिलना चाहेंगी। इस सवाल के जवाब में तापसी ने कहा, "मैं अगर ईमानदारी से आपको बताऊं तो मैं नहीं जानती हूं। हां, लेकिन अगर भविष्य में ऐसी कोई परिस्थिति आती है और वह मेरे सामने आकर खड़ी हो जाती हैं तो मैं खुद पहल करूंगी और उन्हें हैलो कहूंगी। मुझे उनसे थोड़ी कोई प्रॉब्लम है, लेकिन अगर उन्हें है तो यह उनकी मर्जी है।"

यह भी पढ़ें: पपाराजी पर फिर भड़कीं तापसी पन्नू, ठनका लोगों का सिर, कहा- दूसरी जया बच्चन


तापसी ने की कंगना की तारीफ


तापसी ने कंगना की तारीफ करते हुए बताया कि वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। जब उन्हें कंगना की सस्ती कॉपी का नाम दिया गया तो, तापसी ने कहा कि तो मैंने तो इसे तारीफ की तरह लिया। क्योंकि कंगना जैसी एक्ट्रेस की कॉपी कहलाना बहुत बड़ी बात है।


इस दौरान हुई थी तापसी की कंगना से मुलाकात


तापसी से जब पूछा गया कि क्या वो कभी कंगना से मिली हैं। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने याद करते हुए बताया, "मैं उनसे 'पिंक' की स्क्रीनिंग पर मिली थी, जब मैं इंडस्ट्री में नई थी। मैंने उन्हें एक मेहमान की तरह 'हैलो' कहा और उन्होंने 'थैंक यू' कहा।"


इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी


बात करें तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार 'ब्लरर' फिल्म में नजर आई थीं। वहीं अब तापसी शाहरुख खान की 'डंकी' में नजर आने वाली हैं। यह पहली बार होगा जब तापसी शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा उनकी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी जल्द ही पर्दे पर आने वाली है।

यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू ने शेयर किया मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का अनुभव, कहा - सबके सामने बेइज्जत किया...