
taapsee pannu
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों एक्ट्रेसेस आए दिन अपने किरदारों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। तापसी फिल्म में दादी प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म कम्पलीट वुमन सेंट्रिक हैं।
दुल्हन के लुक में नजर आईं तापसी
हाल ही में तापसी ने अपनी फिल्म 'सांड की आंख' से एक दिलचस्प फिल्म शेयर की है, जिसमें वह दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं। सामने आई तस्वीर में तापसी मांग टीका और नथ पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म में उनकी शादी 20 साल की उम्र में ही हो जाती है।
View this post on Instagramबट बीइंग ६५ इस वेरी कूल । #SaandKiAankh 📷: @khamkhaphotoartist
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
तापसी की बिना डेटिंग किए 20 साल की उम्र में हुई शादी
तस्वीर शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा, '20 साल की उम्र में शादी, कोई डेटिंग जीवन नहीं...मुझे यकीन है #प्रकाशीतोमर #सांडकीआंख'। इससे पहले भूमि पेडनेकर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक्ट्रेस बंदूक चलाती दिखाई दे रही थी। फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट का पहले ही रिवील कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म इस साल 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं।
View this post on Instagramईंट वास नाट फ़न टू बी २० देन #SaandKiAankh #ThisDiwali
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
बड़ी उम्र का किरदार निभा रही हैं तापसी
आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी अपनी उम्र से कहीं बड़ी औरत का किरदार निभा रही हैं। हालांकि, इससे पहले भी वह 30 साल की उम्र में कॉलेज गर्ल की भूमिका निभा चुकी हैं। उनका कहना है कि किरदार छोटी उम्र का हो या बड़ी उम्र का दिल से निभाना चाहिए।
Updated on:
09 Jul 2019 10:43 am
Published on:
08 Jul 2019 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
