30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तापसी पन्नू ने शेयर की अपनी ‘लॉकडाउन संडे गेज़’ फोटो

तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है, जो जमकर वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Apr 11, 2021

taapse_pannu.jpg

Taapsee Pannu

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र आंशिक लॉकडाउन की स्थिति में है। ऐसे में तापसी ने अपनी लॉकडाउन "टकटकी" तस्वीर शेयर की है।

इस फोटो को तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर में तापसी बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। ब्लैड एंड व्हाइट फोटो में तापसी फॉर्मल व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और कोट में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ, एक्ट्रेस ने लूज बन बनाया हुआ है, जो उनके लुक को पूरा कर रहा है। इस तस्वीर में वह एकटक लगाए देख रही हैं। ऐसे में तापसी ने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा, "मेरा लॉकडाउन संडे गेज़।" उनकी ये फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

तापसी की इस तस्वीर पर अब तक लगभग दो लाख लाइक्स आ चुके हैं। फैंस उनकी तस्वीर पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले भी तापसी ने इसी लुक में अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वह दीवार के सहारे खड़ी नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस का गजब का स्वैग देखने को मिल रहा है। जेब में हाथ डाले नजरें नीचे किए हुए तापसी का लुक स्टनिंग है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा, जब वो पूछते हैं कि घर में कौन पैंट पहनता है।’ उनकी इस पोस्ट पर लगभग तीन लाख लाइक्स आए थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगी। जल्द ही उनकी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह एक ऐसी लड़की का रोल प्ले करेंगी, जिसे तेज दौड़ने का आशीर्वाद प्राप्त है। इसके साथ ही, एक्ट्रेस फिल्म लूप लपेटा’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अभिषेक बनर्जी होंगे। वहीं, तापसी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ में भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के किरदार में दिखाई देंगी।