scripttaapsee pannu slams kangana ranaut on sayin about her mother farmers p | Taapsee Pannu ने कंगना रनौत को लगाई लताड़, एक्ट्रेस की मां को गाली देने की कही थी बात | Patrika News

Taapsee Pannu ने कंगना रनौत को लगाई लताड़, एक्ट्रेस की मां को गाली देने की कही थी बात

locationनई दिल्लीPublished: Feb 05, 2021 10:14:27 am

Submitted by:

Neha Gupta

  • तापसी पन्नू ने कंगना रनौत पर किया पलटवार
  • कंगना ने ट्वीट करते हुए तापसी की मां का किया जिक्र
  • तापसी ने कंगना के डीएनए को बताया जहर से भरा हुआ

Taapsee Pannu and Kangana Ranautl
Taapsee Pannu and Kangana Ranaut

नई दिल्ली | किसान आंदोलन (Kisan Andolan) पर पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) के ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की खलबली मची हुई है। किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड दो खेमे में बंटा हुआ है। एक वो जो उनके समर्थन में खड़े हैं और दूसरे उनका विरोध कर रहे हैं। वहीं हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी रिहाना के ट्वीट (Rihanna Tweet) को सपोर्ट करते हुए उसे रिट्वीट किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया तो कंगना रनौत ने उन्हें खूब भला बुरा कहा। यहां तक कि तापसी की मां को लेकर भी कंगना ने बड़ी बात बोल दी। इसके अलावा उन्हें डंबो और बी ग्रेड जैसे शब्दों से नवाजा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.