8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीना कपूर के सपोर्ट में आई तापसी पन्नू, बोलीं- ‘क्यों ना लें सीता के रोल के लिए ज्यादा फीस?’

करीना कपूर लंबे समय से 'सीता' के रोल और फीस बढ़ाने के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। उन्हें काफी अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। ऐसे में करीना के सपोर्ट में अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू आ गई हैं। जहां उन्होंने करीना के पक्ष में कुछ बातें कही हैं।

2 min read
Google source verification
Taapsee Pannu Support Kareena Kapoor In Fee Matter

Taapsee Pannu Support Kareena Kapoor In Fee Matter

नई दिल्ली। काफी लंबे समय से एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। दरअसल, करीना को फिल्म में सीता बनने का रोल ऑफर किया गया था। जिसके बाद करीना ने अपनी फीस बढ़ा दी थी। जैसी ही ये खबर सामने आई यूजर्स करीना को सोशल मीडिया पर घेरने लगे। यूजर्स ने करीना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया कि करीना सीता का रोल नहीं निभा सकती। जिसके बाद उन्हें कई अलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू करीना के समर्थन में आगे आई हैं।

करीना कपूर के समर्थन में उतरी तापसी पन्नू

बेबाकी से बोलने और लिखने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस मुद्दे पर बात करते हुए करीना को सपोर्ट किया। तापसी ने अपनी रखते हुए पूछा कि 'अगर कोई पुरुष करता तो तब लोग कहते कि इसकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई है। तापसी का मानना है कि एक औरत फीस को बढ़ाने के लिए कह रही है इसी वजह से उसे का बहुत डिमांड करने वाला बताया जाया है।'

यह भी पढ़ें- अभिनेत्री Taapsee Pannu के चेहरे पर नज़रे आए मारपीट के निशान, फोटो देख फैंस हुए हैरान और परेशान

अभिनेता भी नहीं करते फ्री काम

तापसी ने कहा कि इंडस्ट्री में महिलाओं की आय को लेकर ही मुद्दा बनता है। लेकिन ऐसा है क्यों? तापसी ने करीना को देश की सबसे बड़ी हीरोइन बताते हुए कहा कि 'अगर वो आज के समय के हिसाब से कुछ सैलरी मांग भी रही है तो इसमें क्या दिक्कत है। ये उनकी जॉब है।' तापसी ने कहा कि 'जब किसी अभिनेता को पौराणिक किरदार ऑफर किए जाते हैं तो भी फ्री में काम नहीं करते हैं।'

आपको बता दें कि पहले खबरें आई थीं कि करीना सीता के रोल के लिए 6- 8 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ कर दी है। वहीं खबरों की मानें तो फिल्म रामायण में उन्हें सीता के किरदार में दिखाया जाना है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर Kangana-Taapsee की जुबानी जंग जारी, 'धाकड़ गर्ल' ने एक्ट्रेस को कहा- 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच'

तापसी की अपकमिंग फिल्में

जहां करीना कपूर अपने सीता के किरदार को लेकर चर्चाओं में है। साथ ही वो जल्द ही एक्टर आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' संग नज़र आने वाली हैं। वहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही तापसी फिल्म हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट, वो लड़की है कहां, और शाबाश मीतू जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं।