29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ-शाहरुख की ट्विटर वॅार के बीच टपकी तापसी पन्नू, कहा- कोई मत दो, मैं पार्टी दे दूंगी

फिल्म 'Badla' की सक्सेस पर हाल में तापसी पन्नू ने बात की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 19, 2019

अमिताभ-शाहरुख की ट्विटर वॅार के बीच टपकी तापसी पन्नू, कहा-  मैं वापस आ जाऊं, फिर पार्टी दे दूंगी

अमिताभ-शाहरुख की ट्विटर वॅार के बीच टपकी तापसी पन्नू, कहा- मैं वापस आ जाऊं, फिर पार्टी दे दूंगी

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा Taapsee Pannu और महानायक Amitabh Bachchan की फिल्म 'Badla' इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हुई है। Shahrukh Khan के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म ने Box Office पर कुल80 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का निर्देशन Sujoy Ghosh ने किया। हाल में तापसी ने इस फिल्म की सफलता पर मीडिया संग बातचीत की।

तापसी ने फिल्म 'बदला' को लेकर कहा, 'मुझे लगता है की अब हमारी ऑडियंस काफी बदल चुकी है। 'बदला' एक अलग तरह की फिल्म थी। न इसमें गाने थे, न कॅामेडी और न ही एक्शन। लेकिन हम इतना जानते थे की अगर कोई शख्स यह फिल्म देखने जाता है तो यकीनन उसे फिल्म की कहानी बांधे रखेगी। इसी का हमें फायदा मिला और लोगों को यह फिल्म पसंद आई।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'असली जंग यह थी की पब्लिक थिएटर तक आए कैसे। हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो लोगों ने हमें एक मौका दिया। इसके बाद तो मानों माउथ पब्लिसिटी से ही हमारी फिल्म चल गई।'

तापसी ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच चल रही ट्विटर वाॅर पर भी बात की। दरअसल, कुछ दिनों से ट्विटर पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की 'बदला' पर सक्सेस पार्टी को लेकर चर्चा चल रही है। दोनों में ये बहस हो रही है की सक्सेस पार्टी कौन देगा। इसपर भी हाल में तापसी का रिएक्शन सुनने को मिला।

तापसी ने कहा, 'जब से फिल्म 'बदला' रिलीज हुई है तब से मैं मेरठ में शूट कर रही हूं। मेरे पास कोई केक लेकर नहीं आया इसलिए मुझे नहीं पता की कहां सेलिब्रेशन हो रहा है और कौन किस को पार्टी दे रहा है। लेकिन इतना तय है की जब भी मैं मुंबई जाऊंगी, मैं 'बदला' की सक्सेस के लिए अपने आपको एक केक जरूर गिफ्ट करूंगी।'

इतना ही नहीं जब एक्ट्रेस से बिग बी और किंग खान की फाइट का जिक्र किया गया तो वह जोर से हंस पड़ी और उन्होंने कहा,' मैं कोशिश करूंगी की सभी को इनवाइट करूं ताकि ये बहस खत्म हो जाए। इसलिए मैंने इसपर अभी तक कुछ कहा नहीं। मैंने सोचा था की एक बार मैं वापस आ जाऊं, फिर पार्टी दूंगी।'