
Taapsee-Richa Got Angry At Haryana Agriculture Minister Statement
नई दिल्ली। काफी लंबे समय से देश में किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) चल रहा है। अभिनेता से लेकर नेता तक सभी इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं हाल ही में हरियाणा कृषि मंत्री जय प्रकाश ( Haryana Agriculture Minister Jai Prakash ) का एक बयान सामने आया है। जिसकी वजह से हर जगह उनकी निंदा हो रही है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) और ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha ) ने भी मंंत्री के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है।
दरअसल, कृषि मंत्री ने अपने बयान में सवाल पूछते हुए कहा था कि '6 महीने में 200 लोगों भी नहीं मरेंगे क्या?' इस बात को सुनने के बाद तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए पूछा कि 'क्या इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है? जो आपके लिए खाना पैदा करते हैं उनकी कीमत कुछ भी नहीं है? अंत में तापसी कहती हैं कि उनकी मौत का मज़ाक बना रहे हैं।'
वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि 'यह बेहद ही अपमानजनक!' यही नहीं ऋचा ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें वह कहती हैं कि 'यदि हर कोई जेल चला जाएगा तो टैक्स कौन देगा?' आपको बात दें तापसी और ऋचा सामजिक मुद्दों पर खुलकर बोलतीं और लिखती हैं। जब से किसान आंदोलन जारी हुआ है। दोनों सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी राय रखती हुईं नज़र आती हैं। आपको यह भी बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर भारतीय सेलेब्स ही नहीं बल्कि विदेशी सेलेब्स भी अपनी राय रख चुके हैं। जिसमें पॉप सिंगर रिहाना ( Rihanna ), पोर्न स्टार मिया खलिफा ( Mia Khalifa ) और ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg ) जैसे नाम शामिल हैं।
Published on:
15 Feb 2021 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
