
दिलीप जोशी
मशहूर टीवी शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में "जेठालाल" की भूमिका निभाने वाले एक्टर "दिलीप जोशी" ने इंस्टाग्राम डेब्यू कर लिया है। वह काफी समय से फेंक अकाउंट को लेकर परेशान चल रहे थे। जिसके चलते उन्होंने अपनी असली आई डी बनाई है। जिसकी जानकारी उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपने फैंस को शेयर करते हुए बताया है कि अब उनकी असली आईडी "मां कसम दिलीप जोशी" है।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर दिलीप जोशी के आते ही उनके फैंस में खुशी नजर आने लगी। देखते ही देखते उनके लाखों फालोअर्स हो गए। इंस्टाग्राम डेब्यू करने पर उनके फैंस सहित टीवी सेलेब्स ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सबसे पहली फोटो बा और भाई के साथ शेयर की है। जिस पर कुछ ही घंटों में सवा दो लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं। चूंकि इंस्टाग्राम पर दिलीप जोशी के नाम से काफी फेंक अकाउंट चल रहे थे, ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को सतर्क करते हुए इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह फेक अकाउंट से परेशान हो गए थे और उन्होंने अपनी असली इंस्टा आईडी maa kasam dilipjoshi बनाई है।
तारक मेहता शो को हुए 12 साल
तारक मेहता के उल्टा चश्मा को 28 जुलाई को 12 साल पूरे हो गए हैं। यह शो 2008 में लांच हुआ था। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इस शो के 12 साल पूरे होने पर शो की टीम भी इसे बहुत खास तरीके से मना रही है। वैसे तो हर साल इसे हंसो हंसाओ दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन इस बार शो की टीम लोगों को अपनी मस्ती भरी यादें शेयर करने के लिए बुला रही है। इसी के साथ फैन्स को अपनी फनी स्टोरीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड करने के लिए कह रही है। ताकि इस शो का मुख्य उद्देश्य खुशियां फैलाना को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके।
View this post on InstagramStarting off with one of my most favourite memories with Baa and Bhai!
A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi) on
Published on:
28 Jul 2020 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
