
जानिये कितने संपत्ति की मालकिन है तब्बू, 30 साल की उम्र में किया था 64 साल के शख्स संग रोमांस
4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में जन्मीं तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'हम नौजवां' से की थी। अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाली मशहूर अभिनेत्री तब्बू बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक है। तब्बू ने कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है।
80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस फराह नाज तब्बू की बड़ी बहन हैं। 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी तब्बू ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। तब्बू ने अपने अभिनय करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है।
तब्बू की पहली फिल्म 'पहला पहला प्यार' थी। इस फिल्म में वह अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नजर आई थी। इसके बाद वह 'अस्तित्व', 'चांदनी बार', 'कालापानी', 'मकबूल' और 'माचिस' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस दिखाई दी हैं। बतौर लीड एक्ट्रेस उन्हें पहचान अजय देवगन के साथ आई फिल्म 'विजयपथ' से मिली।
कुछ साल पहले तब्बू ने खुलासा करते हुए बताया था कि वो अजय देवगन की वजह से आज भी सिंगल हैं। बता दें कि अजय देवगन और तब्बू कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। तब्बू अजय देवगन की बहुत अच्छी दोस्त हैं और यह दोनों कलाकार एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं।
एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था, 'अजय देवगन और मैं एक-दूसरे को 26 साल से जानते हैं। वे मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अजय मेरी जिदंगी में तबसे हैं, जबसे मैंने करियर में बढ़ना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी। हम दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं।
तब्बू के मुताबिक, उन दिनों समीर और अजय मेरी निगरानी करते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे। यहां तक कि जब भी कोई लड़का मुझसे बात करने आता तो दोनों उसको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय देवगन की वजह से ही हूं'।
आपको बता दें तब्बू अपनी फिल्मों के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। तब्बू वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं। उन्होंने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन को काफी लंबे वक्त तक डेट किया था। कहा जाता है कि तब्बू नागार्जुन से शादी करना चाहती थी लेकिन नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे, ऐसे में तब्बू ने एक समय के बाद नागार्जुन से दूरी बना ली।
अपने 35 साल लंबे करियर में तब्बू ने कभी खुद से 30 साल बड़े एक्टर के साथ रोमांस किया तो कभी 10 साल छोटे एक्टर की मां का रोल भी निभा चुकी हैं। अगर बात करें तब्बू की संपत्ति के बारे में तो वह करीब 22 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ तब्बू की फिल्म 'चीनी कम' आई थी। इस फिल्म में तब्बू ने एक 34 साल की महिला का किरदार निभाया, जिसे 64 साल के बुजुर्ग से प्यार हो जाता है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तारीफें मिलीं।
यह भी पढ़ें: OTT पर फ्री में देखें क्राइम, सस्पेंस और बोल्डनेस से भरी ये वेब सीरीज
हर महीने 25 लाख रुपए से अधिक की तब्बू कमाई करती है जबकि उनकी सालाना कमाई 3 करोड़ से भी अधिक होती है। तब्बू अपनी एक फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ फीस लेती है। इसके अलावा वह विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी अच्छी खासी फीस वसूलती हैं।
आपको बता दें, तब्बू कार की भी शौकीन हैं, उनके पास Audi Q7 जैसी लग्जरी कारें भी हैं। 2017 में तब्बू ने गावा में एक आलीशान घर खरीदा था, तो वहीं हैदराबाद में भी उनका एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है। तब्बू अपने काम के दम पर अब तक 2 बार राष्ट्रीय और बार फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुकी हैं। इसके अलावा भारत सरकार से उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री रेखा की हैं 6 बहनें कोई डॉक्टर तो कोई पत्रकार, जानिए सभी क्या करती हैं और कहां है?
Published on:
05 Mar 2022 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
