
tabu
नेशनल पुरस्कार विजेता और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू ( Tabu ) अपनी शोहरत और दौलत के साथ रहने में विश्वास नहीं रखतीं। लेकिन उनका कहना है कि फिर भी कोई इससे दूर नहीं रह सकता है। क्योंकि प्रसिद्धी इंसान के वक्तित्व का एक हिस्सा रहती है और बन जाती है।
घर रहकर भी आप फेमस हो सकते हैं
फेम को किस हैंडल करती हैं? इस सवाल पर जवाब देते हुए तब्बू ने कहा, 'यह जिंदगी जीने का तरीका है। आप जब घर पर भी होते हैं तब भी आप एक फेमस पर्सन हैं और इसलिए आपको जानबूझकर खुद को इससे दूर नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपकी जिंदगी का हिस्सा और रहेगा।'
मुझे मेरी काम की बदौलत मिली शोहरत
तब्बू का कहना है, 'अगर आप फेम को फायदे की तरह से लेते हैं और इसका बेहतर ढंग से आप उपयोग करते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है। साथ ही मैं जानती हूं कि 'फेम' बनना सही है या नहीं। मैं फेमस हूं और मैं फेम बन गई हूं, ये दो अलग-अलग बाते हैं। तब्बू ने आगे कहा,'मुझे बस मेरे काम की वजह से ही शोहरत मिलेगी। अतः मेरे लिए, मैं कितनी फेमस हूं इससे ज्यादा काम पर ध्यान केंद्रित करना हमेशा से जरूरी रहा है।'
Published on:
20 Aug 2019 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
