
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सैफ अली खान हाल में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ अपने घर के बाहर वाले गार्डन में मस्ती करते स्पॅाट हुए।

तस्वीरों में तैमूर गार्डन में आकर काफी खुश नजर आ रहे थे।

इस फैमिली आउटिंग पर करीना कपूर भी नजर आईं। लेकिन वह थोड़ी देर बाद किसी और काम की वजह से वहां से रवाना हो गईं।

करीना तैमूर को जाने से पहले पुचकारती दिखाई दीं।

तैमूर की फैन फॅालोइंग धीरे-धीरे और बढ़ती नजर आ रही है। आजकल वह कैमरा देखकर काफी खुश हो जाते हैं।