
नई दिल्ली | देश में लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में बंद हैं, ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस से कनेक्ट हैं। बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड टिम-टिम यानी सैफ और करीना के लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को भी उनके फैंस मिस करते रहते हैं। लॉकडाउन के पहले आए दिन वो मीडिया के कैमरे में कैद होते थे और उनका वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाता था। लेकिन अब जब सब बंद है तो उनके पुराने वीडियोज़ सामने आ रहे हैं जो फैंस के लिए किसी रिफ्रेशमेंट से कम नहीं हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फोटोग्राफर्स और कैमरो को देखकर कहते हैं मीडिया।
View this post on InstagramWhen #taimuralikhan said MEDIA ❤😜
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
तैमूर अली खान का ये थ्रोबैक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में तैमूर पापा सैफ अली खान के साथ घर के गेट तक आते हैं और फोटोग्राफर्स की तरफ टक-टकी लगाकर देखते रहते हैं। उसके बाद गेट नहीं खुलता और सैफ उन्हें लेकर जाने लगते हैं तो तैमूर अपनी प्यारी भाषा में बोलते हैं मीडिया। थोड़ी दूर चलने के बाद तैमूर फिर रुकते हैं और पीछे मुड़कर देखते हैं। तैमूर का ये वीडियो एक बार फिर से वायरल हो गया है। फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।
View this post on InstagramMy Easter bunnies for life ❤️❤️ Happy Easter everyone... #StayHome #StaySafe
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
बता दें कि हाल ही में ईस्टर पर करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर की प्यारी तस्वीरें साझा की थीं जिसमें वो खरगोश बने हुए दिखाई दे रहे थे। तैमूर के साथ सैफ भी फोटो में नजर आ रहे थे। करीना ने कैप्शन में लिखा था- मेरे लाइफ के ईस्टर बनीज़। तैमूर इन फोटोज़ में बहुत ही क्यूट नजर आ रहे थे। तैमूर इंटरनेट सेंशन हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ झट से वायरल हो जाते हैं।
View this post on InstagramI am not dreaming of beaches... You are! #TakeMeBack ❤️
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
Published on:
13 Apr 2020 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
