scripttaish actor harshvardhan rane speak about breakup with kim sharma reas | Harshvardhan Rane ने पहली बार किम शर्मा से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बताया किस वजह से टूटा रिश्ता | Patrika News

Harshvardhan Rane ने पहली बार किम शर्मा से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बताया किस वजह से टूटा रिश्ता

locationनई दिल्लीPublished: Oct 30, 2020 12:07:56 am

Submitted by:

Neha Gupta

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) हाल ही में किम शर्मा से अपने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता टूटने की असल वजह क्या थी?

Harshvardhan Rane speak about breakup with Kim Sharma
Harshvardhan Rane speak about breakup with Kim Sharma

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की फिल्म तैश (Taish) हाल ही में रिलीज हुई है और लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच उनको और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड किम शर्मा (Kim Sharma) को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दरअसल, पहली बार हर्षवर्धन ने अपने और किम के ब्रेकअप (Breakup) को लेकर चुप्पी तोड़ी है और इसका असल कारण बताया है। हर्ष और किम साल 2017 में एक दूसरे के करीब आए थे और उसके बाद से दोनों अक्सर साथ स्पॉट होते रहे। हर्षवर्धन ने ब्रेकअप को लेकर खुद को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो पिछले काफी सालों से सिंगल हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.