
नई दिल्ली। फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर’(Tanhaji: The Unsung Warrior) का तीसरा गाना ‘घमंड कर’ (Ghamand Kar Song) रिलीज हो चुका है। इस गाने में अजय देवगन (ajay devgan) और सैफ अली खान(saif ali khan) को युद्ध के लिए तैयार होता दिखाया गया है। गाने के बोल हैं 'युद्ध कर भयंकर... घमंड कर (Ghamand Kar Bhyankar)'। बता दें इससे पहले फिल्म को दो गाने रिलीज हो चुके है। फिल्म का पहला गाना 'शंकरा रे शंकरा' के नाम से था। इसके बाद फिल्म का दूसरा गाना 'माय भवानी' को रिलीज किया गया था। फिल्म के दोनों गाने हिट भी थे।
फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) अजय देवगन (ajay devgan) की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।जिसे ओम राउत(om rawat) ने डायरेक्ट किया है फिल्म में अजय के अलावा काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, पकंज त्रिपाठी, ल्यूक केनी भी अहम किरदार में हैं। बता दें 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' की कहानी शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे के ऊपर आधारित है। उन्होंने शिवाजी के लिए राजनीतिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कोढ़ाणा किला जीता था। फ़िल्म 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
Published on:
24 Dec 2019 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
