24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ताना जी’ का पहला गाना ‘शंकरा रे शंकरा’ हुआ रिलीज, भयानक लुक में दिखे सैफ अली खान

'ताना जी' का पहला गाना 'शंकरा' रिलीज हो चुका है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 03, 2019

tanhaji_the_unsung_warrior_shankara_re_shankara_song_out.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की मोस्टअवेटेड फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर'((Tanhaji: The Unsung Warrior)' )का पहला गाना 'शंकरा रे शंकरा’ रिलीज हो गया है।इस गाने को अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 'शंकरा रे शंकरा (Shankara Re Shankara)' का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। गाने को लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं।

इस गाने में अजय देवगन और सैफ अली खान एक खास लुक में दिख रहे हैं. इस गाने की शुरुआत अजय देवगन के डायलॉग से होती है :- 'दुश्मन को हराने से पहले दुश्मन को देखना चाहता हूं'। इसके साथ ही इस गाने में सैफ अली खान काफी पावरफुल लुक में नजर आ रहे हैं। गाने में अजय देवगन और सैफ अली खान एक दूसरे के सामने डांस करते दिख रहे हैं।

बता दें 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे (Subedar Tanaji Malusare) की कहानी है। इस फिल्म में तान्हा जी मालुसरे का किरदार खुद अजय देवगन निभा रहे हैं। अजय के अलावा इस फिल्म में काजोल,सैफ अली खान (Saif Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और शरद केलकर भी हैं. 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' को साल 2020 में 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।