
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आजकल हर कोई अपना एक अलग फैशन ट्रेंड बनाने में लगा है। गौर करें तो आज एक्ट्रेस विद्या बालन का कपड़े पहनने का एक अलग स्टाइल है, वहीं सोनम कपूर तो यंग लड़कियों की फैशन प्रेरणा बन गईं हैं। इसी तरह क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी का भी अपना एक अलग ही स्टाइलिंग ट्रेंड है।

तनीषा को साड़ियां पहनने का बेहद शौक है। उनकी हर साड़ी और उसे पहनने के स्टाइल में फर्क होता है।

तनीषा ज्यादातर मौकों पर साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं, चाहे फिर वी रेड कार्पेट हो या शादी समारोह।

दुर्गा पूजा पर पारंपरिक तांत साड़ी से लेकर फैशन वीक में मोनोक्रोम क्रेप साड़ी तक, इनके सभी संग्रह लाजवाब हैं।