
Tanushree Dutta Birthday
Happy Birthday Tanushree Dutta: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जिसने पहली फिल्म में इतने बोल्ड सीन्स दिए की पूरी फिल्म ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उनकी हॉट अदाओं से दर्शक उनके फैन हो गए थे। पहली फिल्म से रातों- रात स्टार बनी एक्ट्रेस ने फिर कई और फिल्मों में काम किया, लेकिन वो पहचान नहीं बना पाईं। उन्होंने 2007 में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए और एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। हम बात कर रहे हैं इमरान हाशमी और फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की। आज तनुश्री दत्ता अपना 41वां जन्मदिन मना रही है। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर, झारखंड के एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। तनुश्री दत्ता ने अपने करियर की पहली हिट फिल्म साल 2005 में दी थी आशिक बनाया आपने। इससे पहले साल 2004 तनुश्री के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण साल साबित हुआ था, जब उन्होंने 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता था। इस जीत ने तनुश्री को न केवल ग्लैमर की दुनिया में पहचान दिलाई, बल्कि इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी दिया था।
तनुश्री दत्ता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक मैं प्रीमेच्योर बेबी थी। उनका जन्म सात महीनों में हो गया था। पैदा होने के बाद ही उन्हें पीलिया हो गया था। डॉक्टर ने हाथ खड़े कर लिए थे। डॉक्टर्स ने उनके माता-पिता से कह दिया था कि अंतिम संस्कार की तैयारी कर लीजिए। हालांकि उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था और वह बच गई और फिर स्वस्थ भी हो गई थीं।
Published on:
19 Mar 2025 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
