
Aashiq Banaya Aapne: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में मीडिया से बात की है और ‘आशिक बनाया आपने’ के किसिंग सीन पर कई बड़े खुलासे किये हैं। उन्होंने इमरान हाशमी संग किसिंग सीन का जिक्र कर बताया कि न तो एक्टर कम्फर्टेबल किसर हैं और न ही वह हैं। एक्ट्रेस ने इमारन के साथ तीन फिल्में की है।
तनुश्री का किसिंग सीन पर खुलासा
तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी ने मिलकर तीन फिल्मों में काम किया है। उनका किसिंग सीन, जो 'आशिक बनाया आपने' में है, वह बॉलीवुड में सबसे प्रसिद्ध सीनों में से एक माना जाता है। हाल ही में, तनुश्री ने इमरान के साथ इस किसिंग सीन पर इसे 'अजीब' बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑफ-स्क्रीन पर, उनके बीच कोई केमिस्ट्री नहीं है
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे लिए इमरान हमेशा पहले दिन से ही एक्टर रहे हैं। मैंने उनके साथ तीन फिल्में कीं। हमने चॉकलेट में भी एक किसिंग सीन शूट किया था, लेकिन उन्होंने मूवी में इसे नहीं रखा। पहली बार यह बहुत अजीब था। दूसरी बार, थोड़ा कम अजीब लगा। क्योंकि व्यक्तिगत रूप से, वास्तविक जीवन में, हमारे बीच एक-दूसरे के साथ कोई तालमेल नहीं है। उनकी किसर-बॉय वाली छवि तो है, लेकिन वह सबसे सहज किसर नहीं हैं। और न ही मैं हूं।'
Published on:
09 Jan 2024 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
