19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलोकनाथ संग अजय देवगन के काम करने पर भड़की तनुश्री दत्ता, कहा- रेपिस्ट के साथ काम कर रहा है, पाखंडी है वो…

Ajay Devgn पर Tanushree Dutta भड़कती नजर आईं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 17, 2019

आलोकनाथ संग अजय देवगन के काम करने पर भड़की तनुश्री दत्ता, कहा- रेपिस्ट के साथ काम कर रहा है, पाखंडी है वो..

आलोकनाथ संग अजय देवगन के काम करने पर भड़की तनुश्री दत्ता, कहा- रेपिस्ट के साथ काम कर रहा है, पाखंडी है वो..

इन दिनों बॅालीवुड स्टार Ajay Devgn अपनी आगामी फिल्म 'De De Pyaar De' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में आलोकनाथ एक्टर अजय देवगन के पिता का रोल निभा रहे हैं। आपको बता दें पिछले साल Aloknath पर #MeToo के तहत कई महिलाओं ने आरोप लगाए थे। ऐसे में उनका फिल्म 'दे दे प्यार दे' में काम करना एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को बिलकुल नहीं भाया। जी हां, ट्रेलर रिलीज होने के बाद हाल में #MeToo अभियान को रफ्तार देने वाली एक्ट्रेस Tanushree Dutta ने 'दे दे प्यार दे' के मेकर्स और अजय देवगन पर निशाना साधा है।

एक बयान में तनुश्री दत्ता ने कहा, 'सिनेमा जगत झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडियों से भरा है। आलोकनाथ पर गंभीर आरोप सामने आने के बाद फिल्म में आलोकनाथ से सीन्स को दोबारा से री-शूट किया जा सकता था। लेकिन नहीं, उन्होंने रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा।'

तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ''दे दे प्यार दे' के ट्रेलर और पोस्टर सामने न आने तक किसी को पता नहीं था कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा हैं। ऐसे में अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वे चुपचाप से आलोकनाथ को रिप्लेस कर सकते थे। उनके सीन्स को रीशूट कर सकते थे।'

बता दें, आलोकनाथ पर राइटर विनता नंदा ने पिछले साल रेप का आरोप लगाया था। एक्टर के खिलाफ केस भी दायर किया गया था। इस साल जनवरी में मुंबई सेशन कोर्ट ने आलोकनाथ को अग्रिम जमानत दी।