21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तारा सुतारिया डायलॉग से नहीं साइन लैंग्वेज से बड़े पर्दे पर चलाएंगी जादू, जल्द नज़र आएंगी ‘मरजावां’ में

'स्टूडेंट ऑफ दि इयर2’ के बाद 'मरजावां' में दिखाई देंगी तारा सुतारिया इस फिल्म में निभाएंगी 'मूक' की भूमिका

2 min read
Google source verification
marjawan.jpg

नई दिल्ली। 'स्टूडेंट ऑफ दि इयर2’ के साथ ही अपने करियर की शुरूात करने वाली तारा सुतारिया अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है।लेकिन अब वो अपनी नई फिल्म मरजांवा लोगों का दिल जीतने आने वाली है। इस मूवी में तारा एक अलग किरदार में नज़र आने वाली हैं।

हाल ही में तारा सुतारिया कि पिक्चर मरजांवा का ये ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस पूरे ही ट्रेलर में तारा का कोई डॉयलाग नहीं था। और इशारों में बात कर रही हैं। दरअसल इस मूवी में तारा सुतारिया 'मूक' का किरदार निभा रही हैं। जिसके लिए स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की अभिनेत्री ने साइन लैंग्वेज कोच संगीता गाला के साथ फिल्म शुरू करने से पहले कुछ महीनों के लिए साइन लैंग्वेज सीखी।उन्होंने बताया कि आजकल कलाकारों के लिए अपने किरदार को समझना बेहद जरूरी है। उन्हें उनके द्वारा निभाए जाने वाले पात्रों के बारें में पता जरूर होना चाहिए। इसलिए, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं संगीता मैडम के साथ साइन लैंग्वेज सीखने के लिए कई महीने बिताये ।

तारा ने मूक भाषा को सीखने के लिए कई फिल्में देखी हैं जैसे ब्लैक, गुज़ारिश और बर्फी साथ ही जिन ट्रेनर्स ने इन सभी कलाकारों को साइन लैंग्वेज सीखाई थी उन्होंने ने ही तारा को ट्रेन किया है। इस बारें में तारा कहती है कि 'जब मिलाप ने उसे स्क्रिप्ट सुनाई। उसी वक्त मुझे इस रोल के बारे में बताया गया मुझे पता था कि मुझे साइन लैंग्वेज सीखने की आवश्यकता होगी। और तब मैंने सोचा कि मैं इसे सीख सकती हूं, न केवल फिल्म के दृश्यों के लिए बल्कि सामान्य रूप से भी। मरजावां मेरी केवल दूसरी फिल्म है, लेकिन निश्चित रूप से, सबसे अच्छी एक जिसे मैंने माँगा था।'