scriptतारा सुतारिया डायलॉग से नहीं साइन लैंग्वेज से बड़े पर्दे पर चलाएंगी जादू, जल्द नज़र आएंगी ‘मरजावां’ में | tara sutaria learn sign language for marjaavaan movie | Patrika News

तारा सुतारिया डायलॉग से नहीं साइन लैंग्वेज से बड़े पर्दे पर चलाएंगी जादू, जल्द नज़र आएंगी ‘मरजावां’ में

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2019 02:40:32 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

‘स्टूडेंट ऑफ दि इयर2’ के बाद ‘मरजावां’ में दिखाई देंगी तारा सुतारिया
इस फिल्म में निभाएंगी ‘मूक’ की भूमिका

marjawan.jpg

नई दिल्ली। ‘स्टूडेंट ऑफ दि इयर2’ के साथ ही अपने करियर की शुरूात करने वाली तारा सुतारिया अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है।लेकिन अब वो अपनी नई फिल्म मरजांवा लोगों का दिल जीतने आने वाली है। इस मूवी में तारा एक अलग किरदार में नज़र आने वाली हैं।

student_1.jpg

हाल ही में तारा सुतारिया कि पिक्चर मरजांवा का ये ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस पूरे ही ट्रेलर में तारा का कोई डॉयलाग नहीं था। और इशारों में बात कर रही हैं। दरअसल इस मूवी में तारा सुतारिया ‘मूक’ का किरदार निभा रही हैं। जिसके लिए स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की अभिनेत्री ने साइन लैंग्वेज कोच संगीता गाला के साथ फिल्म शुरू करने से पहले कुछ महीनों के लिए साइन लैंग्वेज सीखी।उन्होंने बताया कि आजकल कलाकारों के लिए अपने किरदार को समझना बेहद जरूरी है। उन्हें उनके द्वारा निभाए जाने वाले पात्रों के बारें में पता जरूर होना चाहिए। इसलिए, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं संगीता मैडम के साथ साइन लैंग्वेज सीखने के लिए कई महीने बिताये ।

तारा ने मूक भाषा को सीखने के लिए कई फिल्में देखी हैं जैसे ब्लैक, गुज़ारिश और बर्फी साथ ही जिन ट्रेनर्स ने इन सभी कलाकारों को साइन लैंग्वेज सीखाई थी उन्होंने ने ही तारा को ट्रेन किया है। इस बारें में तारा कहती है कि ‘जब मिलाप ने उसे स्क्रिप्ट सुनाई। उसी वक्त मुझे इस रोल के बारे में बताया गया मुझे पता था कि मुझे साइन लैंग्वेज सीखने की आवश्यकता होगी। और तब मैंने सोचा कि मैं इसे सीख सकती हूं, न केवल फिल्म के दृश्यों के लिए बल्कि सामान्य रूप से भी। मरजावां मेरी केवल दूसरी फिल्म है, लेकिन निश्चित रूप से, सबसे अच्छी एक जिसे मैंने माँगा था।’

jpg.jpeg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो