
तारक मेहता शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसायटी हर साल नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाती है। चूंकि इस साल कोरोना महामारी ने अपने पैर पसार रखे हैं। ऐसे में गोकुलधाम सोसाइटी में नवरात्रि उत्सव मनेगा या नहीं यह एक बड़ा सवाल बनकर सामने आ रहा है। लेकिन इस बारे में कोमल का किरदार निभा रही अंबिका ने साफ कह दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखते हुए इस बार भी नवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा।
अंबिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि नवरात्रि सेलिब्रेशन तो गोकुलधाम में मनाया ही जाएगा। उन्होंने कहा जैसे हमने गणेश चतुर्थी के समय किया था। उसी तरह नवरात्रि में भी सभी नियमों का पालन किया जाएगा । सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी, नवरात्रि के अलावा भी सेट पर भी सभी नियमों का पालन होता है। हर साल की तरह नवरात्रि सेलिब्रेशन होगा। लेकिन सावधानियां बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह फैंस को काफी एक्साइटेड कर रहा है। नवरात्रि के समय गरबा से लेकर वह धमाल मस्ती तक फैंस को सब कुछ काफी पसंद आता है। इस बार दिशा वकानी जरूर मिसिंग दिख रही है। अभी तक दिशा वकानी के शो में आने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि कुछ समय पहले यह खबर आ रही थी कि नवरात्रि के मौके पर उनकी एंट्री हो सकती है।
Published on:
19 Oct 2020 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
