23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तारक मेहता फेम मुनमुन दत्ता के साथ ट्यूशन टीचर करता था गंदी हरकत

तारक मेहता फेम बबीता जी को कौन नहीं जानता। शो के जरिए वह घर-घर में पॉपुलर हैं। अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वालीं मुनमुन दत्ता ने एक बार उन सभी आदमियों का जिक्र किया था जिन्होंने उनका सेक्शुअल हैरसमेंट और मोलेस्टेशन किया था। उनके खुलासे से हर कोई चौंक गया था।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Apr 05, 2021

mummun_dutta.jpg

munmun dutta

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से चला आ रहा है। इस शो को सभी लोग देखना पसंद करते हैं। शो में नजर आने वाला हर किरदार घर-घर में फेमस है। वहीं, बबीता जी का रोल भी काफी पॉपुलर है। जेठालाल के साथ उनकी कैमिस्ट्री को लोग बहुत पसंद करते हैं। बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी बेबाक हैं। वह कई बार ट्रोलर्स को भी करार जवाब देती हैं। लेकिन मुनमुन दत्ता के एक खुलासे से हर कोई हैरान रह गया। जब उन्होंने बताया कि वह भी सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं।

मुनमुन दत्ता ने किया था चौंका देने वाला खुलासा
दरअसल, साल 2018 में देश में मीटू अभियान चला था। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में इसकी शुरुआत की थी। जिसके बाद कई एक्ट्रेस सामने आईं और उन्होंने खुद के साथ हुए शोषण के बारे में खुलकर बात की। इसी कड़ी में मुनमुन दत्ता ने भी खुलासा करते हुए बताया था कि पड़ोस वाले अंकल और ट्यूशन टीचर उनके साथ गंदी हरकतें किया करते थे।

मुनमुन को इन आदमियों से लगता था डर
मुनमुन ने लिखा, "फिर से उन यादों को लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। उन यादों में वापस जाना जब मैं छोटी बच्ची थी और अपने पड़ोस में रहने वाले अंकल और उनकी शिकारी नजरों से डरती थीं। वो मौके का फायदा उठाकर मुझे यहां-वहां से पकड़ता था और मुझे धमकाता था कि मैं इस बारे में कभी किसी से न कहूं। या फिर मुझसे काफी बड़ा मेरा कजिन, जो मुझे अपनी बेटियों से अलग तरीके से देखता था। और वो आदमी जिसने मुझे अस्पताल में पैदा होते हुए देखा और 13 साल बाद उसे मेरी बॉडी को छूना सही लगा क्योंकि मैं बढ़ रही थी और मेरी बॉडी बदल गई थी।"

टीचर्स करते थे गंदी हरकत
मुनमुन ने आगे लिखा, "या फिर मेरा वो ट्यूशन टीचर जिसका हाथ मेरा अंडरपैंट्स में था या फिर वो दूसरा टीचर जिसे मैं राखी बांधती थी वो क्लास में फीमेल स्टूडेंट्स को उनकी ब्रा स्टैप खींचकर डांटता था और उनकी छाती पर थप्पड़ मारता था। या फिर ट्रेन में वो शख्स जो आपको पकड़ लेता है। क्यों? क्योंकि आप बहुत छोटे होते हो और बोलने से डरते हो। आप इस हद तक डर जाते हो कि आप अपने पेट में मरोड महसूस कर सकते हो और आपका गला भर जाता है। आपको नहीं पता होता कि आप इन सब बातों को अपने पैरेंट्स को कैसे बताएं। यहीं से आपको अंदर से मर्दों से नफरत शुरू हो जाती है क्योंकि आपको पता है वे ही अपराधी हैं। ये एक ऐसी फीलिंग होती है, जिससे उबरने में आपको सालों लग जाते हैं।"