बॉलीवुड

दावा: इस फिल्म में 2016 का सबसे बड़ा खलनायक, Watch Video

बॉलीवुड में हो रही है एक नए खलनायक की... कौन है वो? किस फिल्म से हो रही है एंट्री? जानिए...

less than 1 minute read
Apr 20, 2016
sudhir babu
मुंबई। श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका वाली साबिर खान निर्देशित 'बागी' फिल्म 29 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी में खलनायक की भूमिका अहम हैं। अभी तक इसकी स्टार जोड़ी के बारे में ही बातें होती रही हैं, लेकिन साबिर अब इसके खलनायक के पत्ते खोलने जा रहे हैं। उनका दावा है कि यह 2016 का सबसे बड़ा खलनायक साबित होगा। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुधीर बाबू 'बागी' में खलनायक हैं। उनके लिए यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही है, क्योंकि उन्होंने पहली बार हीरो के उलट खलनायक का किरदार निभाया है।

वैसे भी साबिर को नए चेहरे लॉन्च करने वाला निर्देशक माना जाता है। उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'हीरोपंती' से एक साथ 21 नए चेहरे लांच किए थे। 'बागी' में सुधीर की अदाकारी से निर्माता-निर्देशक काफी संतुष्ट हैं। साजिद नाडियाडवाला और साबिर जल्द 'बागी' के खलनायक का परिचय कराने के लिए विशेष इवेंट रखने वाले हैं, जिससे सुधीर मीडिया से रूबरू होंगे।
Published on:
20 Apr 2016 05:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर