20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने जारी किया FAU-G का टीजर, PUBG को देगा जमकर टक्कर

अक्षय कुमार ने जारी किया FUG-G का टीजर, PUBG को देगा जमकर टक्कर

less than 1 minute read
Google source verification
akshay_kumar_faug.jpg

एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर Fau-G का टीचर जारी किया है। जिससे निश्चित ही Pubg को याद करने वाले लोगों को एक बेहतर गेम मिलेगा। अभिनेता जल्दी मल्टीप्लेयर एक्शन गेम लेकर आ रहे हैं। इस गेम को लेकर यूजर्स में भी काफी उत्साह है और इस गेम से होने वाली इनकम का 20% हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार दशहरे के अवसर पर इस गेम के टीजर को रिलीज कर दिया है। लेकिन कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। सोशल मीडिया पर जारी किया गया यह टीजर करीब 1 मिनट का है। जिसमें सैनिक बिना हथियार के लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। यह गेम गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प से इंस्पायर्ड नजर आ रहा है और गेम के ग्राफिक्स भी काफी बेहतर है। इससे उम्मीद है कि इस गेम को काफी पसंद किया जाएगा।

अक्षय कुमार ने फौजी का टीजर जारी करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं और इस मौके पर अपने फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड यानि हमारे FAU-G भाइयों की उपलब्धि को मनाने के लिए इससे बेहतर दिन और क्या होगा..... दशहरे के शुभ अवसर पर पेश है #FAUG का टीजर।