23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG 2 Teaser Out: रिलीज हुआ ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर, सिर पर जटाएं, माथे पर भस्म, देखें कैसे भोलेनाथ बने अक्षय कुमार

OMG 2 Teaser Out: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'OMG 2' का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार सिर पर जटाएं, माथे पर भस्म, गले पर नील और रुद्राक्ष माला पहने बाबा भोलेनाथ की तरह तैयार हुए नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Teaser of Oh My God 2 released with Akshay Kumar pankaj tripathi

OMG 2

OMG 2 Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस बीच अक्षय की अगली फिल्म 'ओह माय गॉड 2 पर बड़ा अपडेट आया है। फिल्म का पहला टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर का वीडियो अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है।

टीजर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है
फैंस को 'ओह माय गॉड 2' के टीजर का बेसब्री से इंतजार था। टीजर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है, “ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता। फिर चाहे वो नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या फिर आस्तिक शांति करण मुदगल। और तकलीफ में लगाई हुई पुकार उसे हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है।”

11 अगस्त को रिलीज होगी ‘ओह माई गॉड 2’
अक्षय कुमार सिर पर जटाएं, माथे पर भस्म, गले पर नील और रुद्राक्ष माला पहने बाबा भोलेनाथ की तरह तैयार हुए नजर आ रहे हैं। टीजर फिल्म की रिलीज से ठीक एक महीने पहले जारी किया गया है। इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, “रख विश्वास, OMG2 की टीजर आउट हो गया है।” साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया है कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।

अक्षय कुमार को लोगों ने दी थी धमकियां
वहीं पिछले दिनों अक्षय कुमार की इस फिल्म से कुछ झलकियां भी सामने आई थीं, जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर नसीहतें भी दे डाली थीं। लोगों ने धमकियां दी थी कि हमने पिछली फिल्म OMG में तो झेल लिया लेकिन इस बार धर्म का मजाक बनाया तो सही नहीं होगा। खैर, अब फिल्म का टीजर सामने आ गया है। यहां देखें टीजर…

यह भी पढ़ें: Varun Dhawan जाह्नवी कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, बवाल है ‘बवाल’ ट्विस्ट और तड़के से भरपूर

ओह माई गॉड 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड होगी। पिछले काफी समय से कन्फ्यूजन चल रहा था कि OMG 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। अब इस पर से एक्टर ने पर्दा उठा दिया है। फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी।