फिल्म में हिमेश रेश्मिया और एक्ट्रेस फराह करीमी लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर, मोनिका डोगरा, कबीर बेदी और शेरनाज पटेल जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। टी-सीरीज और एचआर म्यूजिक लिमिटेड के प्रोडक्शन बैनर तले निर्माणाधीन यह फिल्म 11 मार्च 2016 को रिलीज होगी।