17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, 10 सेकंड के दिल थाम कर देने वाले इस बोल्ड सीन को कराया डिलीट

शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो फैंस को निराश कर सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 07, 2024

censor.jpg

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो फैंस को निराश कर सकती है।

सेंसर बोर्ड ने बोल्ड सीन पर चलाई कैंची
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शाहिद और कृति रोमांस करते हुए दिखेंगे। हालांकि, रिलीज के 2 दिन पहले सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के एक रोमांटिक सीन को 25% तक डिलीट कर दिया है। इस फिल्म में एक 36 सेकंड इंटीमेट सीन है, जिसे सेंसर बोर्ड ने डिलीट करवाकर उसे 27 सेकंड कर दिया है। यह फिल्म कुल 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकंड की होगी।

फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें यह अच्छा कारोबार कर रही है। इस फिल्म में शाहिद के आम इंसान हैं, जबकि कृति SIFRA नामक रोबोट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी शामिल हैं।