Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ओपनिंग पर हुई फुस्स, डे 1 पर 8 फ्लॉप फिल्मों ने शाहिद को पछाड़ा

फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' गुरुवार को रिलीज हुई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन की फिल्म ओपनिंग पर औंधे मुंह गिरी है।  

less than 1 minute read
Google source verification
teri_baaton_mein_aisa_uljha_jiya_thursday_day_1_shahid_kapoor_movie_earn_6_crore_8_flop_film_beat_.jpg

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने पहले दिन किया इकना

गुरुवार 9 फरवरी को फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) रिलीज हुई। इस फिल्म में शाहिद कपूर पहली बार कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में कृति एक रोबोट बनी हैं। फिल्म में एक इंसान और रोबोट के लव अफेयर को दिखाया गया है। इसका पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। फिल्म बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। ओपनिंग पर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को इन 8 फ्लॉप फिल्मों ने भी पछाड़ दिया है इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि शाहिद कपूर पहले दिन अपना जादू फैंस पर नहीं चला पाए। आईये Sacnilk के ट्रेड के आंकड़ों से जानते है पहले दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है किन 8 फिल्मों ने शाहिद कपूर को मात दी है...

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म के जो Sacnilk ने आंकड़े दिए हैं उससे साफ है कि पहले दिन मेकर्स को जोर का झटका लगा है। फिल्म अपनी ओपनिंग पर गुरुवार को 6.50 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है और इन 8 फ्लॉप फिल्मों ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को पहले दिन ही हराया है नीचे देखें लिस्ट।

यह भी पढ़ें: शाहिद- कृति की फिल्म TBMAUJ का पढ़ें रिव्यू, किसी ने कहा- वैलेंटाइन गिफ्ट, कोई बोला- नौटंकी

1. एक विलेन रिटर्न्स - 7.05 करोड़
2. भेड़िया - 7.48 करोड़
3. थैंक यू गॉड - 8.10 करोड़
4. रक्षा बंधन- 8.20 करोड़
5. शमशेरा- 10.25 करोड़
6. सम्राट पृथ्वीराज- 10.70 करोड़
7. लाल सिंह चड्डा- 11.70 करोड़
8. बच्चन पांडे- 13.25 करोड़

बता दें, ये आंकड़े हमे बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट से मिले हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर की गई कमाई है।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश- करण कुंद्रा ने दिया ब्रेकअप का हिंट, पोस्ट में लिखा दिया सब...