7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहिद- कृति की फिल्म TBMAUJ का पढ़ें रिव्यू, किसी ने कहा- वैलेंटाइन गिफ्ट, कोई बोला- नौटंकी

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Twitter Review: फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। किसी ने फिल्म को तूफानी बताया है तो किसी ने नौटंकी बताया है। आईये पढें रिव्यू...

less than 1 minute read
Google source verification
teri_baaton_mein_aisa_uljha_jiya_twitter_review_shahid_kapoor_kriti_sanon_film_best_for_valentines_day.jpg

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हुए रिलीज

Shahid Kapoor Kriti Sanon Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री कर ली है। ये फिल्म फाइटर से फाइट करने को तैयार है। रोमांस से लेकर रोबोटिक ड्रामा फिल्म पर ट्विटर पर मिले जुले रिएक्शन आ रहे हैं। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने अपना रिव्यू दे रहे हैं आईये जानते हैं वैलेंटाइन डे पर ये फिल्म आपको अपने पार्टनर के साथ देखनी चाहिए या नहीं...

फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की लोग जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। एक यूजर ने लिखा- ये एक डिलाइटफुल ROM-COM है, ये दर्शकों के बीच एक कनेक्शन पैदा करेगी। दूसरे यूजर ने लिखा- ये फिल्म वेलेंटाइन्स डे का गिफ्ट है। तीसरे यूजर ने लिखा, तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया फ्रेश और यूनिक फिल्म है। वेलेंटाइन पीरियड और छुट्टियों के लिए फिल्म देखने का अच्छा ऑप्शन है। एक अन्य यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, कैमेस्ट्री पीक पर थी। वहीं, एक और यूजर ने फिल्म को बोरिंग और नौटंकी से भरपूर बताया है।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश- करण कुंद्रा ने दिया ब्रेकअप का हिंट, पोस्ट में लिख दिया सब...