
thackeray
महाराष्ट्र में शिव सेना की संस्थापक Bala Saheb thackeray के जीवन पर आधारित बायोपिक 'Thackeray' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी ये फिल्म उनके जीवन के हर एक पहलुओं को दर्शाती है। फिल्म में ठाकरे का अहम रोल बॉलीवुड के दमदार एक्टर Nawazuddin Siddiqui ने निभाया है। फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार 'ठाकरे' ने हिंदी आैर मराठी भाषा में 6 करोड़ की कमार्इ की है।
सुबह तड़के हुई रिलीज:
बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म को सुबह 4.15 बजे रिलीज किया गया। बता दें कि इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है। इसके पीछे की वजह बाल ठाकरे के जीवन को करीब से जानना है। फिल्म 'ठाकरे' के बजट की बात करें तो ये 25 से 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके साथ ही इसे करीब 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 'ठाकरे' को दो भाषाओं, हिंदी और मराठी में रिलीज किया गया है।
स्टार कॉस्ट:
'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा अमृता राव, सुधीर मिश्रा और अब्दुल कादीर अमीन भी अहम भूमिका में हैं। अमृता राव ने लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी की है।
Updated on:
26 Jan 2019 04:44 pm
Published on:
26 Jan 2019 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
