21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Thackeray’ Box Office collection Day 3: ‘मणिकर्णिका’ के आगे फीकी पड़ी ‘ठाकरे’, तीसरे दिन में कमाए इतने करोड़

Thackeray Box Office collection Day 3: शनिवार यानी 26 जनवरी के मौके का इस फिल्म को पूरा फायदा मिला। दूसरे दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की थी

2 min read
Google source verification
Nawazuddin Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui

thackeray Box Office collection Day 3: बॉलीवुड अभिनेता Nawazuddin Siddiqui की फिल्म 'Thackeray' Box Office पर शानदार कारोबार कर रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया है। उनके शानदार अभिनय को देखकर फैंस सिनेमाघरों में खींचे चले आ रहे हैं। इस फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपए का कारोबार किया। पूर्व शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' को हिंदी के अलावा मराठी भाषा में भी रिलीज किया गया है।

शनिवार यानी 26 जनवरी के मौके का इस फिल्म को पूरा फायदा मिला। दूसरे दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की थी। इसको देखकर कहा जा रहा है कि रविवार को भी फिल्म 'ठाकरे' ने करीब 9-10 करोड़ के बीच कमाई करने का अनुमान है। कमाई के आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा लगता है की आने वाले दिनों में यह मूवी अच्छा कारोबार करेगी।

बता दें यह फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है। इसके साथ यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दकी के कॅरियर की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था। फिल्म देखने पहुंचे फैंस भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें कि वहीं कंगना की 'मणिकर्णिका' ने अबतक 40 करोड़ की कमाई कर ली है। इस बात की जानकारी बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट द्वारा मिली है। तीन दिन में 40 करोड़ की कमाई करना किसी भी फिल्म के लिए अच्छा माना जाता है।