27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी के साथ काम को लेकर उत्साहित हैं ठाकुर अनूप

सनी के साथ काम को लेकर उत्साहित हैं ठाकुर अनूप....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Aug 27, 2017

Sunny Deol

Sunny Deol

बॉलीवुड के नवादित अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह माचो मैन सनी देओल के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मि. इंडिया, मि. एशिया और मि. वर्ल्ड जैसे खिताब से नवाजे जा चुके ठाकुर अनूप सिंह ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत फिल्म कमांडो 2 से की। इसके बाद उन्होंने तमिल भाषा की ब्लॉकबस्टर' सिंघम 3' के खलनायक विजल प्रसाद में अपनी निभाई भूमिका से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ी। इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन' सूरिया एस3' का का प्रीमियर जी सिनेमा पर किया गया है।

सूरिया एस3 का रीमेक बॉलीवुड में भी बनने जा रहा है जिसमें सनी देओल पुलिस अधिकारी बने हैं। ठाकुर अनूप सिंह फिर से इस फिलम में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सनी देओल के साथ काम करने को लेकर ठाकुर अनूप खासे उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,'मैं फिल्मकार जयंतीलाल गडा सर को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने फिर से मुझे यह रोल निभाने का मौका दिया। यह स्क्रिप्ट बॉलीवुड के दर्शकों के अनुसार ढ़ाली गई है। जहां तक मैं जानता हूं यह स्क्रिप्ट बहुत शानदार बन पड़ी है। एक बार फिर यह देशभक्ति वाली फिल्म है।

गदर, हीरो और बार्डर जैसी फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल सर इस मामले में माहिर हैं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। साथ ही उनसे काफी कुछ सीखना भी चाहता हूं। मैं उनकी फिल्में देखते हुए ही बड़ा हुआ हूं। उनके अपोजिट काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म में बहुत से नए पहलू भी जोड़े गए हैं, जो इसमें पहले नहीं देखे गए थे।' अभिनेता ने बताया,'मैं पांच भाषाओं में बनने वाली पांच अलग-अलग फिल्मों में हीरो के रूप में डेब्यू करने वाला हूं। इन भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी फिल्में शामिल हैं। मेरी एक फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। मैं फिल्म 'उद्घर्षा' में एक्शन हीरो की भूमिका निभा रहा हूं जिसे नेशनल अवार्ड विजेता डायरेक्टर सुनील कुमार देसाई निर्देशित कर रहे हैं।

यह फिल्म दो भाषाओं में बन रही है तो इसकी शूटिंग बारी-बारी से तेलुगू और कन्नड़ में हो रही है। इसके अलावा मैं 'बेभान' की भी शूटिंग कर रहा हूं, जो एक मराठी फिल्म है। मुझे लगता है कि भाषा कोई बाधक नहीं होती और सारे काम एक समान है। मैं इन सभी भाषाओं में अपनी आवाज में ही डब कर रहा हूं, इसलिए मुझे नहीं भाषाएं सीखने का भी मौका मिल रहा है। आने वाले सालों में मैं खुद को एक टैलेंटेड और फिट एक्टर के रूप में देखना चाहता हूं, जैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ऋतिक रोशन का मिश्रण।'

ये भी पढ़ें

image