scriptThe Accidental Prime Minister: एक ‘चाय वाले’ ने निभाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, जानें कैसे हुआ चयन | The Accidental Prime Minister tea seller as Atal Bihari Vajpayee | Patrika News

The Accidental Prime Minister: एक ‘चाय वाले’ ने निभाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, जानें कैसे हुआ चयन

locationमुंबईPublished: Jan 10, 2019 02:49:26 pm

Submitted by:

Riya Jain

क्या आप जानते हैं फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ में पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee का किरदार किसने निभाया है?

The Accidental Prime Minister tea seller as Atal Bihari Vajpayee

The Accidental Prime Minister tea seller as Atal Bihari Vajpayee

अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ कल रिलीज होने वाली है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री Dr. Manmohan Singh की कहानी पर आधारित है। इस मूवी में मनमोहन सिंह का किरदार Anupam Kher निभा रहे हैं। लोगों में फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट बरकरार है। अब फैंस के लिए फिल्म से जुड़ी एक और दिलचस्प बात सामने आई है। ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के एक हिस्से में हमें पूर्व प्रधानमंत्री atal bihari vajpayee भी दिखाई देंगे। क्या आप जानते हैं इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार किसने निभाया है?

tea-seller-as-atal-bihari-vajpayee

आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार के लिए 50 लोगों के ऑडिशन लिए गए थे। फिर भी कोई फाइनल नहीं हो पाया था। अंत में जब डायरेक्टर विजय गुट्टे के पास सिर्फ तीन दिन बचे थे, और शूटिंग शूरू करनी थी तब जाकर ये रोल एक चाय बेचने वाले को दिया गया। यकीनन इस शख्स ने अटल बिहारी वाजपेयी को हूबहू परदे पर उतारा।

 

the-accidental-prime-minister-scene

चाय बेचने वाले इस स्टार का नाम राम अवतार भारद्वाज है। उन्होंने बताया, ‘मुझे कोई राजनैतिक अनुभव नहीं है। लेकिन लोग मुझे हमेशा कहते थे कि जब मैं मुस्कुराता हूं तो अटल बिहारी जैसा दिखता हूं। मुझे अटल जी नाम सुनने की आदत हो गर्इ थी।’

the-accidental-prime-minister-movie-release

शूटिंग के दौरान भी कई पूर्व प्रधानमंत्री के चाहने वाले एक्टर राम अवतार के साथ सेल्फी लेने पहुंच जाते थे। बता दें, यह फिल्म11 जनवरी को रिलीज हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो