
fate in Bollywood without Godfather
साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से तीन नए चेहरों की बॉलीवुड में एंट्री हुई। इनमें से दो तो बॉलीवुड के बड़ी फैमिली से आते थे लेकिन एक चेहरा ऐसा था जो इन दोनों की तरह बॉलीवुड बैकग्राउंड से नहीं था। आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ करियर शुरु करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पहली फिल्म से ही लोगों की नजर में आए। अपनी एक्टिंग की वजह से आलिया और वरुण से कहीं ज्यादा नोटिस किए गए।
16 जनवरी 1985 को दिल्ली के पंजाबी फैमिली में जन्में सिद्धार्थ के पिता मर्चेंट नेवी में थे। सिद्धार्थ की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के डॉन बास्को और बिरला विद्या निकेतन से हुई थी। उसके बाद दिल्ली यूर्निवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। 18 की ऐज में मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी। चार साल तक मॉडलिंग करने के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग छोड़ दी। मॉडलिंग वर्ल्ड में सफल होने के बाद भी सिद्धार्थ ने इस फील्ड को छोड़ा क्योंकि वो इस प्रोफेशन से खुश नहीं थे।
#Aiyaary team at #bigbossseason11 this Sunday ! with @beingsalmankhan #manojbajpayee @rakulpreet
A post shared by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on
अपनी शुरुआती दिनों में उन्होंने 'दोस्ताना' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करने से पहले अपनी किस्मत एडवर्टाइजिंग में भी आजमाई था। लेकिन उसमें उनको खास फायदा नहीं मिला। सिद्धार्थ अपने पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे पर बाद में उन्हें एक ऐड में काम करने का मौका मिला। उसके बाद फिर से कई बार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। बार-बार मिलने वाले रिजेक्शन से वो खुद को बेकार और छोटा महसूस करते थे।
साल 2008 में सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म 'फैशन' में प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन कुछ कॉन्ट्रैक्ट के कारण सिद्धार्थ को इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा। फिर ठीक चार साल बाद 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' ने सिद्धार्थ को न सिर्फ सबका चहेता बना दिया, बल्कि इस फिल्म से उन्हें वो स्टारडम भी हासिल हुई जिसके लिए वो लंबे समय से स्ट्रगल कर रहे थे।
unforgettable truck ride to the border #BSF #Jaisalmer
A post shared by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on
Published on:
17 Jan 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
