8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

John Abraham की ‘द डिप्लोमैट’ ने धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' ने 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, विक्की कौशल की 'छावा' 546 करोड़ की कमाई के साथ 2025 की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। जानें दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस जर्नी!

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Mar 15, 2025

The Diplomat

The Diplomat

The Diplomat Movie: बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिले हैं। हालांकि, ओपनिंग डे पर फिल्म ने धीमी शुरुआत की है।

पहले दिन का कलेक्शन: 4 करोड़ रुपये (Day 1 Box Office Collection)

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'द डिप्लोमैट' ने पहले दिन देशभर में लगभग 4 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हालांकि, यह आंकड़ा शुरुआती अनुमान है और आधिकारिक डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है।

होली के मौके पर कमाई पर असर?

फिल्म की रिलीज होली त्योहार के दौरान हुई है, जिससे इसकी शुरुआती कमाई पर असर पड़ सकता है। हालांकि, फिल्म को मिली पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी से उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर पाती है।

यह भी पढ़ें: Amir Khan की लाइफ में गौरी की हुई एंट्री! 60वें बर्थडे पर किया खुलासा, 6 साल के बेटे की हैं मां

दमदार एक्टिंग और सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी

'द डिप्लोमैट' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें जॉन अब्राहम ने न केवल लीड रोल निभाया है, बल्कि प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई है। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। इसमें कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, अमितोज मान और जगजीत संधू जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं।

यह भी पढ़ें: Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में रो पड़ीं जया बच्चन, रणबीर ने निभाया दोस्ती का फर्ज