
The Diplomat
The Diplomat Movie: बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिले हैं। हालांकि, ओपनिंग डे पर फिल्म ने धीमी शुरुआत की है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'द डिप्लोमैट' ने पहले दिन देशभर में लगभग 4 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हालांकि, यह आंकड़ा शुरुआती अनुमान है और आधिकारिक डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है।
फिल्म की रिलीज होली त्योहार के दौरान हुई है, जिससे इसकी शुरुआती कमाई पर असर पड़ सकता है। हालांकि, फिल्म को मिली पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी से उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर पाती है।
'द डिप्लोमैट' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें जॉन अब्राहम ने न केवल लीड रोल निभाया है, बल्कि प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई है। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। इसमें कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, अमितोज मान और जगजीत संधू जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं।
Published on:
15 Mar 2025 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
