25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के 50 से 60 दशक वो सदाबहार सितारें, जिनकी तस्वीरों को देख आती है पुराने दौर की याद

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारे जिनकी तस्वीरे कर देगी आपकी पुरानी यादों को ताजा

3 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 11, 2021

evergreen heroes of Indian cinema

evergreen heroes of Indian cinema

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ फिल्में ऐसी रही है जिन्हे लोग बार बार देखना पसंद करते हैं। क्योंकि फिल्म में सिर्फ एक्टर की भूमिका ही नही होती है इसमें उसके गाने कहानी से लेकर डायरेक्शन, की भी अहम भूमिका देखने को मिलती है तभी एक फिल्म सुपरहिट साबित होती है। ये सभी चीजें 50 से 60 के दशक की फिल्मों में देखने को मिलती थीं। जिसके गाने से लेकर एक से बढ़कर एक कलाकार अपने अभिनय से लोगों का दिल असानी से जीत लेते थे। आज भी उस दौर के गाने जब भी सुनने को मिलते है तो लोग बड़े ही सकुन के साथ से इन्हें सुनना पसंद करते हैं क्योंकि उस समय के गानों में एक अलग तरह की मीठास होती थी। जिससे दिल ख़ुश और मन दोनो को शांत मिलती थी। आइए आज हम कुछ ऐसी भूली बिसरी तस्वीरों को बता रहे है जिससे आपकी पुरानी यादें हो जाएगी ताजा...

साल 1959 में बनी फिल्म कागज के फूल की शूटिंग के दौरान सेट पर बैठे दिखे गुरूदत्त वहिदा रहमान के साथ पूरी टीम

किशोर कुमार के साथ देव आनंद के बीच काफी गहरी मित्रता रही है। इसी दोस्ती की गवाह बनी है यह तस्वीर

फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड समारोह में साथ खड़े नजर आए संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन के साथ मीना कुमारी और अशोक कुमार

राजकपूर के साथ दिलिप कुमार का रिश्ता काफी अच्छा रहा है इसके अलावा वो देवानंद के साथ भी दोस्ती निभाते नजर आए है तीनों ने जब एक साथ फोटो खिचवाई।

यह तस्वीर उस समय की है जब लंदन में एक लोकेशन पर शूटिंग के ये स्टार पहुंचे थे इस दौरान धर्मेंद्र, ज़ीनत अमान और निर्देशक ब्रिज सदाना (ज़ीनत अमान के बगल में बैठे हुए है, जीनत को देखकर ऐसा लग रहा है यह तस्वीर सर्दी के दिनों की है

अमिताभ बच्चन जब अनिल धवन की शादी में राखी और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पंहुचे थे।

राज कपूर पत्नि कृष्णा के साथ

राज कपूर एक शूटिंग के सेट पर खाली समय में नर्सिग के साथ कोल्ड ड्रिंक का मजा लेते हुए

शशि कपूर के साथ मिथुन चक्रवर्ती और शबाना आजमी

शबाना आज़मी और नसीरुद्दीन शाह एक आवार्ड शो के दौरान अपनी खुशियां शेयर करते हुए...